पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर योगी सरकार ने किया ये फैसला

डीएन ब्यूरो

सूबे में 2012-17 तक जब सपा की सरकार थी तब यूपी मे जेपी सेंटर का निर्माण हुआ था। जेपी सेंटर प्रख्यात समाजवादी विचारक रहे लोकनायक जय प्रकाश नारायण को समर्पित संस्थान है।



लखनऊ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट मे शुमार रहे जेपी सेंटर की कीमत 1642.83 करोङ रूपये आंकी गई है। ये आकलन लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Election 2022: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिये पूरी सूची

दरअसल सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये रही है की यूपी सरकार इससे बेचने पर विचार कर रही है। इसी बीच सपा सरकार मे मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा है कि योगी सरकार पिछली सरकारों द्वारा बनवाई गई इमारतों को बेचने की कोशिश कर रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता, जानिये संबोधन की खास बातें

गौरतलब है कि जेपी सेंटर को बनाने का ही काम चल रहा था इसी बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया। जिससे इसका काम पूरा नही सका है। अभी भी इसे पूरा करने मे करीब 130.6 करोड़ रूपये का खर्च अनुमानित है।










संबंधित समाचार