Politics: प्रियंका गांधी बोलीं, योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड झूठा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार झूठा रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है।

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार झूठा रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर उप्र सरकार कब जागेगी?
यह भी पढ़ें |
योगी सरकार पर प्रियंका का वार, कहा-यूपी में सबसे ज्यादा बच्चों के साथ अपराध
यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए।
आखिर सरकार कब जागेगी?https://t.co/w1Zr0cWffQयह भी पढ़ें | राजनीति: योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कही ये बड़ी बात
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2020
उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने राज्य के लखीमपुर जिले की एक घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे की पोल खोल दी।उन्होंने सवाल किया आखिर सरकार कब जागेगी? (भाषा)