गोरखपुर में कुछ यूं योगी आदित्यनाथ ने सुनी जनसमस्याएं..
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दूसरी बार गोरखपुर के प्रवास पर हैं। यहांं आज सवेरे उन्होंने हजारों की संख्या में आसपास के जिलों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
गोरखपुर: रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पहले की तरह का ही नजारा था, सिर्फ बदला था तो योगी आदित्यनाथ का पद.. पहले वे सांसद के रुप में लोगों की जनसमस्याएं सुनते थे लेकिन आज वे सीएम के रुप में लोगों की समस्याओं को निपटा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में हैवानियत की सारी हदें पार, कार में युवक को बांधकर जिंदा जलाया
दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलने बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। गोरखपुर के अलावा महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्दार्थनगर से फरियादी अपनी समस्याओं के निदान के लिए पहुंचे। योगी ने एक-एक कर सबसे मुलाकात की औऱ उनकी समस्याओं को सुना।
यह भी पढ़ें |
सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे योगी, भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी
इस दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे।