फतेहपुर: प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या
यूपी के फतेहपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव शुक्रवार देर शाम यमुना किनारे झाड़ियों में मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव शुक्रवार देर शाम यमुना किनारे झाड़ियों में मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना की जब परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिया भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: फ़तेहपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिये पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक असोथर थाना क्षेत्र के राम नगर कौहन गांव के रहने वाले भुननू सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अंशु सिंह का शव यमुना किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला, उसकी गोली मारकर हत्या की गई। शुक्रवार देर शाम जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ मौके पर लग गई। स्थानीय लोगों के सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुची तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक युवक को गोली मारकर हत्या करने के सूचना पर मौके पर आया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या के खुलासे के लिए टीम लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शिक्षक और छात्रों ने मिलकर गांवों में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
बताया जा रहा कि मृतक का गांव के दो लड़कियों के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि विगत दो दिन पहले बाँदा जिले के मार्का में दोस्त धान की कटाई के लिए ले गया था।
आपको बता दें कि मृतक युवक का जिस जगह पर शव मिला है उस रास्ते पर वर्तमान समय में मोरम खनन का कार्य करने की बात बटायी जा रही है।