Murder in Delhi: दिल्ली में युवा प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी, जानिये वारदात की वजह

डीएन ब्यूरो

बदरपुर बार्डर के समीप मंगलवार को दो लोगों के साथ बहस के बाद दिल्ली के 30 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


फरीदाबाद: बदरपुर बार्डर के समीप मंगलवार को दो लोगों के साथ बहस के बाद दिल्ली के 30 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 

पुलिस ने बताया कि शराब की एक दुकान के सामने यह वारदात हुई और उसने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब दो बजे सराय थाने के प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा देखा।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में नहीं बढ़ रहे अपराध, एक शख्स की गोली मारकर हत्या, जानिये वारदात की ये वजह

थाना प्रभारी के मुताबिक तब वह जीवित था और उसके सिर से खून बह रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान दिल्ली के मीठापुर निवासी रविकुमार के रूप में की गयी है जो प्रोपर्टी डीलर का काम करता था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | Murder in Delhi: दिल्ली में 1500 रुपये के लिए खूनी संघर्ष, युवक की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों जगदीश उर्फ जग्गी और चरण उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है और वह उनसे पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार