महराजगंज: घुघली के इन सरकारी स्कूलों में बच्चों का आना-जाना बना जान का जोखिम
घुघली के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आना-जाना छात्रों के लिये जान का जोखिम जैसा बन गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पौहरिया एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय और नगर पंचायत का आफिस भी रेलवे लाइन के किनारे पर हैं। यहां है तो सब कुछ सामान्य लेकिन स्कूलों के लिए बच्चों का आना-जाना जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है, वो भी खासकर छोटे बच्चों के मामले में
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्कूल आते और स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते बच्चों को बिना टीचरों की निगरानी व मदद के ही रेलवे लाइन पार करते देखा जा सकता है, जो काफी जोखिम भरा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सरकारी स्कूल में बदहाल हुई शिक्षा व्यवस्था, एक शिक्षक के भरोसे चल रहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, देखिये वीडियो
अक्सर गुजरती हैं ट्रेन
इस रेलवे लाइन से अक्सर ट्रेनों के गुजरने का सिलसिला लगा रहता है। ऐसे में कभी भी बडी दुर्घटना इन नन्हें बच्चों के साथ घटित हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
24 घंटे के अंदर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर.. छेड़छाड़ के आरोपी अय्याश टीचर पर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
टीचर भी कर रहे नजरअंदाज
स्कूल की छुट्टी के समय टीचरों द्वारा रेलवे लाइन के पार रहने वाले बच्चों के आवागमन को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। जबकि ऐसे बच्चों को शिक्षकों की निगरानी में रेलवे लाइन पार कराया जाना चाहिए।