Accident on Sonbhadra: यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, सोनभद्र में फैेक्ट्री श्रमिक को गाड़ी ने मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमते नजर नहीं आ रहे हैं। सोनभद्र जनपद रविवार को एक बाइक सवार को युवक को एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे स्थित डाला वैष्णो मंदिर के समीप रविवार सुबह लगभग 9 बजे तेज़ रफ्तार अनियंत्रित टीपर वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे युवक गंभीर अवस्था में घायल होकर रोड पर गिर गया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। आनन-फानन में घायल युवक को सीएससी चोपन पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला में सविंदा मजदूर के रूप में कार्य करता है और ड्यूटी जाने के दौरान तेज़ गति से जा रहे टीपर की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें |
Siswa News : गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गईं है।
घटना के बाद पुलिस टीपर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अस्पताल में मौजूद डॉ अभय सिंह ने बताया कि अरविन्द श्रीवास्त (27) पुत्र सर्वनाथ श्रीवास्त निवासी गौरव नगर वैष्णो मंदिर पर टीपर की टक्कर से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
यह भी पढ़ें |
Manu Bhaker: स्टार शूटर मनु भाकर के नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
युवक के शरीर के कई अंगों में चोट लगी है। जिस वजह से प्राथमिक इलाज के बाद अरविन्द को हाईयर सेंटर जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसका बेहतर इलाज हो सकेगा।