दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात के बारे में
उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में कहासुनी के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में कहासुनी के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को रविवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू लगी है और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मॉडल टाउन इलाके के निवासी आशीष के रूप में हुई है। आशीष सफदरजंग अस्पताल में काम करता था।
यह भी पढ़ें |
Crime In Delhi: प्रेम संबंध का शक बना मौत का तांडव, दो बेटियों के आंखों के सामने मां को किया लहूलुहान, दर्दनाक मौत
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान, आशीष के भाई विशाल (24) ने बताया कि दोनों रेलवे ट्रैक के पास एक पार्क से जा रहे थे तभी तीन लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। विशाल का कहना है कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद एक व्यक्ति ने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया।
अधिकारी के मुताबिक, विशाल ने दावा किया कि आरोपियों ने उन दोनों भाइयों को लूटपाट के इरादे से रोका था।
उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आजादपुर के अमित (22), को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात, ‘काला-जादू’ करने के संदेह में पड़ोसी की हत्या, दूसरा घायल
अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।