Crime in Amethi: खेत जोतने गए युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत, क्षेत्र में सनसनी
उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लोगों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गुरुवार को दिन दहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है और लोगों में डर के साथ पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है। धारदार हथियार से वार होने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें |
Amethi Police: 15 हजार का इनामिया बदमाश हुआ गिरफ्तार, कई गंभीर आरोपों में था फरार
मृतक के पिता राजेश कुमार सैनी ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि उनका बेटा अंकित कुमार घर से ट्रेक्टर लेकर किसी अज्ञात के फ़ोन पर मुरार पुर भुषहरी के लिए जोताई करने निकला था। काफी देर बाद जब उसे फ़ोन किया तब अंकित का फ़ोन बंद मिला उसके बाद जब वो गंगौली चौराहे पर गए, तो उन्हें सूचना मिली कि अंकित की लाश पठान का पुरवा गांव के खेत में पड़ी है।
उन्होंने बताया कि मौक़े पर जाकर देखा तो अंकित की लाश पड़ी थी, बगल में खून से सना धारदार हथियार पड़ा हुआ था और वहां खून ही खून फैला था, साथ ही उनका ट्रेक्टर भी गायब था उन्हें शंका है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल ट्रैक्टर बरामद हो गया है। थाना संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक को कई बार फोन किया गया लेकिन उनका मोबाइल पहुंच से बाहर बता रहा था, बता दें कि मृतक के पिता राजेश ने हत्या की आशंका जताई है और अंकित की शरीर पर भी अनेको चोट के निशान देखे गये जो कई सवालों को जन्म दे रहे है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: युवक ने खुद को लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
यह भी पढ़ेंः यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश-तूफान की चेतावनी
अमेठी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है पुलिस एक केस का खुलासा नहीं कर पा रही कि बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देकर खाकी को चुनौती दे रहे हैं। दिनदहाड़े 20 साल के युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या पातीपुर (भुसहरी) गांव के पास अंजाम दी गई। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।