पाकिस्तान: वेयरहाउस की इमारत ध्वस्त होने से 10 लोगों की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में वेयरहाउस की एक इमारत ध्वस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में  वेयरहाउस की एक इमारत ध्वस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | पाकिस्‍तान की ओर से सीमा में घुसे संदिग्ध विमान को वायु सेना के फाइटर प्‍लेन सुखोई ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने को किया मजबूर, पायलटों से पूछताछ जारी

बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार की है। सुक्कुर शहर के रोहरी इलाके में स्थित वेयर हाउस की इमारत की छत पर खजूर बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक भट्टी में धमाका हुआ और इमारत ढ़ह गई। इस हादसा में मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू मंदिरों में उच्च सुरक्षा अलर्ट: पुलिस

खबरों के मुताबिक जब वेयर हाउस की इमारत ध्वस्त हुई उस समय यहां करीब 40 लोग काम कर रहे थे।  इस घटना के बाद कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंकी जताई जा रही है। वहीं राहत एवं बचाव कार्य घटना के तुरंत बाद शुरू कर दिया गया था।










संबंधित समाचार