पाकिस्तान: क्वेटा में बलूचिस्तान विधानसभा के पास बम धमाका, 6 की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान विधानसभा के पास हुए एक बम धमाके में चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।
क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान विधानसभा के पास हुए एक बम धमाके में चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि इस हादसे में तकरीबन 17 लोग घायल हुए हैं। यह बम धमाका क्वेटा के जारगून रोड पर हुआ है, जो विधानसभा से महज 300 मीटर की दूरी पर है।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान: वेयरहाउस की इमारत ध्वस्त होने से 10 लोगों की मौत, कई जख्मी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार एक हमलावर बलूचिस्तान की विधानसभा बिल्डिंग को निशाना बनाने की कोशिश में था लेकिन उसने हाई सिक्योरिटी वाले रेड जोन इलाके में विस्फोट कर दिया। इस दौरान वहां भारी सख्यां में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।