महाराष्ट्र के अमरावती में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से एक ही परिवार को 11 लोग डूबे, 3 शव बरामद, 8 लापता

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। मरावती में एक नाव पलटने से एक ही परिवार को 11 लोग डूब गये। तीन लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं, जबकि 8 लापता बताये जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू ऑपरेशन जारी
रेसक्यू ऑपरेशन जारी


मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। अमरावती में एक नाव पलटने से एक ही परिवार को 11 लोग डूब गये। तीन लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। इस हादसे के बाद से 8 लोग लापता बताये जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिये रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें | Raigad Landslide: रायगढ़ में भूस्खलन से अब तक 22 लोगों की मौत, 86 लापता, खोज-बचाव जारी, जानिये ये अपडेट

यह हादसा अमरावती में स्थित वर्धा नदी में हुआ। सुबह करीब 10 बजे कुछ लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुछ लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident: अमरावती में गहरी खाई में गिरी वैन, चार लोगों की मौत

मृतकों में सभी लोग एक ही परिवार से सदस्य बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम, पुलिस, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 










संबंधित समाचार