महाराष्ट्रः भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल की एक यूनिट में आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। सात बच्चों को रेसक्यू कर बचा लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। इस वार्ड में 17 नवजात बच्चों को रखा गया था। सात बच्चों को रेसक्यू कर लिया गया है। जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट ( SNCU) में शनिवार देर रात 2 बजे अचानक से आग लग गई और यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल के न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में कुल 17 बच्चे थे। रात को अचानक धुआं निकलते देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड तक पहुंचे। वार्ड में तब तक आग की चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है, जिनका वजन भी बेहद कम होता है।
यह भी पढ़ें |
Blast In Ordnance Factory: महाराष्ट्र के आयुध निर्माणी परिसर में विस्फोट में कर्मचारी की मौत
The fire that broke out at around 2 AM claimed lives of 10 children. But we have been able to save lives of 7 children. Technical committee will investigate to ascertain the reason behind the fire: Sandip Kadam, District Collector, Bhandara. #Maharashtra https://t.co/XnwYJ6zycq pic.twitter.com/ecKgS7U5zg
— ANI (@ANI) January 9, 2021
अस्पताल के मुताबिक वार्ड में आग देखने पर नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया। सूचना पाकर तत्काल आपातकाल विभाग और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चों को बचाने की कोशिश की गयी। हालांकि, इस हादसे में तब 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि 7 शिशुओं को बचा लिया गया। रेसक्यू किये गये सात बच्चों को डॉकटरों की गहन देख रेख में रखा गया है, उनका इलाज भी जारी है।
यह भी पढ़ें |
Firebreak In Maharashtra: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत
जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत वहां कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल भारी अफरा-तफरी और गमगीन माहौल है। कुछ लोग आग लगने की घटना की जांच किये जाने की मांग कर रहे हैं।