आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार शाम एक रेस्तरां में आग लग गई जिसमें कम से कम 11 लोग झुलस गए।
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार शाम एक रेस्तरां में आग लग गई जिसमें कम से कम 11 लोग झुलस गए। यह जानकारी दमकल सूत्रों ने दी। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह रेस्तरां बहुमंजिली इमारत के पहले तल पर स्थित है और रेस्त्रां आग की लपटों से घिर गया।
Karnataka: Fire breaks out at a restaurant on Jakkasandra main road in Koramangala, Bengaluru. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/ZBRzwpbu1n
यह भी पढ़ें | Oxygen Shortage: कर्नाटक के आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, दो मरीजों की मौत
— ANI (@ANI) February 11, 2020
यह भी पढ़ें: किसके इशारे पर हुई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान को अपमानित करने की कोशिश?
सूत्रों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सात बजकर 20 मिनट पर मिली। सूत्रों ने बताया कि आग में झुलसे व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि संदेह है आग खाना बनाने के सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
भाजपा की मांग,कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दे