पानी बचाने की यह अनूठी मुहिम लाई रंग, गुरूग्राम की 11 सोसायटियां सम्मानित

डीएन ब्यूरो

कार मालिकों के लिए एक सुपर ऐप पार्क प्लस ने गुरुग्राम की 11 सोसायटियों को वाटर वॉरियर स्टेटस हासिल करने के लिए सम्मानित किया है, जिन्होंने कुल मिलाकर 35 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पानी बचाने के लिए गुरूग्राम की 11 सोसायटियां सम्मानित
पानी बचाने के लिए गुरूग्राम की 11 सोसायटियां सम्मानित


गुरुग्राम: कार मालिकों के लिए एक सुपर ऐप पार्क प्लस ने गुरुग्राम की 11 सोसायटियों को वाटर वॉरियर स्टेटस हासिल करने के लिए सम्मानित किया है, जिन्होंने कुल मिलाकर 35 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत की है।

यह भी पढ़ें | आवाज सुनकर नेत्रहीन महिला बोली, ‘इसी ने किया मेरा रेप’

वाटर वॉरियर्स ऑफ गुरुग्राम अभियान का लॉन्च पार्क प्लस ने सन 2022 की शुरुआत में किया था, ताकि गुरुग्राम की आवासीय सोसायटियों को अत्याधुनिक कार क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें | Gurugram: मेले में प्रसाद में मिलाकर पिलाया नशीला पदार्थ, कई लोग बेहोश, 25 लोगों की हालत गंभीर, जानिये पूरा मामला

इसकी मदद से कार क्लीनर 1.5 लीटर से भी कम पानी में एक कार साफ करने में समर्थ बने, जबकि इससे पहले इसमें 14 लीटर से ज्यादा पानी लगा करता था।(वार्ता)










संबंधित समाचार