COVID-19 Vaccination: अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, Pfizer को मिली मंजूरी
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर ने 12 से 15 साल के बच्चों को लगाए जाने वाले कोरोना के टीके को मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाशिंगटनः दुनियाभर में कोरोना के चलते जारी तबाही के बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।
एफडीए ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हमने 12-15 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत किया है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका ने 18 हजार शरणार्थियों के पुनर्वास का प्रस्ताव रखा
जानकारों का कहना है कि इस मंजूरी के बाद अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता मिलेगी। इस वैक्सीन को पहले ही 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन दी जा रही है। इस वैक्सीन का भी दो डोज दिया जाना है।
विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में एफडीए द्वारा उठाया गया कदम काफी महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें |
किंग सलमान ने अमेरिका के साथ सहयोग का दिया निर्देश