Bijapur Encounter: मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली ढेर, 21 जवान लापता, सर्च अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए मुठभेड़ में 21 जवान लापता है। इस मुठभेड़ में 15 नक्सली भी ढेर हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुकमा में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर लाया गया
सुकमा में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर लाया गया


सुकमाः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सल हमले में सुरक्षाबलों के 21 जवान अब भी लापता हैं। जवानों की तलाश में आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन नक्सलियों और सीआरपीएफ टीम के बीच मुठभेड़, जानिये ये अपडेट

बता दें कि शनिवार को नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों का दावा है कि 15 से ज़्यादा नक्सली  बीजापुर इनकाउंटर में ढेर हुए हैं। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल लाया गया है। वहीं सात जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।  कोबरा कमांडो  के एक जवान का शव बरामद किया गया है जिसे एयरलिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ के सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ स्थल यहां से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और वहां से अब भी अनेक जवानों के लौटने का इंतजार है। मुठभेड़ कल दिन में लगभग दो बजे शुरू हुई थी और जो देर शाम तक चली थी। घटनास्थल घने जंगल में पुलिस के संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था। पहाड़ियों से घिरे इलाके में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारी ने की थी। घायलों में से 12 जवानों को कल देर शाम ही हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया था, वहीं लगभग 24 जवानों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया था।










संबंधित समाचार