Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमले में अबतक 22 जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में अबतक 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीजापुर में हुए नक्सल हमले में 22 जवान शहीद
बीजापुर में हुए नक्सल हमले में 22 जवान शहीद


बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में  22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। फिलहाल अभी भी एक जवान लापता है। 

मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 22 जवानों के शव बरामद किए हैं। वहीं 31 जवान घायल हैं, जिनमें से लगभग एक दर्जन को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। बाकी  का इलाज यहीं पर अस्पताल में चल रहा है। घायल जवानों में भी कुछ ही हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, जिनके शव नक्सलियों के कब्जे में ही हैं।

यह भी पढ़ें | Naxalite Encounter: मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन नक्सली ढेर

मौके से मिला हथियार

बता दें कि शनिवार को जंगल में पहाड़ियों से घिरे इलाके में सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर हमला किया। गश्ती दल में भी सैकड़ों जवान शामिल थे। बताया गया है कि नक्सली पहाड़ियों पर से हमला कर रहे थे। इस बीच आज और अधिक संख्या में पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल यहां से लगभग 75 किलोमीटर दूर है। मुठभेड़ कल दिन में लगभग दो बजे प्रारंभ हुयी थी और जो देर शाम तक चली।

नक्सलियों के विरुद्ध अभियान नक्सलियों के सबसे बड़े पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन (PLGA 1) में से एक हिडमा के गढ़ में था। नक्सलियों ने तीन तरीके से सुरक्षाबलों पर हमला किया। पहला बुलेट से, दूसरा नुकीले हथियारों से और देसी रॉकेट लॉन्चर से करीब 200 से 300 नक्सलियों का समूह सुरक्षाबलों की टीम पर हमला करना शुरू कर दिया था। 

यह भी पढ़ें | Bijapur Encounter: मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली ढेर, 21 जवान लापता, सर्च अभियान जारी










संबंधित समाचार