Karnataka: धर्मस्थल के पास पथराव करने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव व्याप्त
हावेरी के रतिहल्ली में एक धर्मस्थल के पास कथित रूप से पथराव किए जाने से तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हावेरी: हावेरी के रतिहल्ली में एक धर्मस्थल के पास कथित रूप से पथराव किए जाने से तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस से बताया कि इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पथराव के कारण आसपास के कुछ मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें |
IAS अनुराग तिवारी की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
यह घटना अंग्रेजों से लड़ने वाले 18वीं शताब्दी के योद्धा सांगोली रायन्ना की प्रतिमा की स्थापना के सिलसिले में निकाली गई एक मोटरसाइकिल रैली के दौरान हुई।
हावेरी के पुलिस अधीक्षक डॉ़ शिवकुमार ने कहा, ‘‘ पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगोली रायन्ना की प्रतिमा की स्थापना के सिलसिले में बाइक रैली निकली, जो शांतिपूर्ण रही। इसी बीच बाइक रैली के पीछे चल रहे करीब 100 से 150 युवक मार्ग से हट गए और धर्मस्थल के पास पथराव शुरू कर दिया, जिससे आठ से दस मकानों और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा।’’
यह भी पढ़ें |
चावल खाने वालों के लिए राहत की खबर, नहीं बिक रहे हैं प्लास्टिक के चावल
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।