उत्तर प्रदेश में जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरियां, बैंड बाजों की धुन ने जगायी लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावनायें
महराजगंज जिले के सभी छोटे बड़े विद्यालयों और कालेजों में शानदार ढंग से 15 अगस्त मनाया गया। सुबह से ही छात्र-छात्राओं ने परंपरागत स्कूली परिधान पहन सड़क पर प्रभातफेरियां निकालीं। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
महराजगंज: जिले के सभी छोटे बड़े विद्यालयों और कालेजों में शानदार ढंग से 15 अगस्त मनाया गया। सुबह से ही छात्र-छात्राओं ने परंपरागत स्कूली परिधान पहन सड़क पर प्रभातफेरियां निकालीं।
इस दौरान बज रहे बैंड बाजों की धुन ने लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावनायें जगा दीं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
बच्चों ने सबसे पहले ध्वजारोहण में भाग लिया फिर प्रभातफेरी निकाली।
इस दौरान बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने 15 अगस्त पर पुलिस कर्मियों को दिलायी एकता और अखंडता की शपथ