जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की
जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें कश्मीर के तीन और जम्मू के 13 उम्मीदवार शामिल हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के 16 उम्मीदवारों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें कश्मीर के तीन और जम्मू के 13 उम्मीदवार शामिल हैं।
इनमें से छह उम्मीदवार पहले ही जम्मू एवं कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को कहा कि 933 उम्मीदवारों -613 पुरुषों और 320 महिलाओं ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है। शीर्ष 25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दूरू इलाके के रहने वाले वसीम अहमद भट ने परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है। आईआरएस अधिकारी भट ने पिछले साल की यूपीएससी परीक्षा में 225वीं रैंक हासिल की थी।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल
पुंछ जिले की रहने वाली प्रसनजीत कौर ने अपने पहले प्रयास में 11वां स्थान हासिल किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि भगवान ने मुझे लोगों की सेवा करने के इस अवसर के लिए चुना है।’’
तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कौर ने कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतरता महत्वपूर्ण है। कौर ने कहा कि इंटरनेट ने भी उनकी तैयारी में बहुत अहम भूमिका निभाई।
परीक्षा की तैयारियों पर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, कौर ने कहा, ‘‘इंटरनेट बंद होने के बाद छात्र प्रभावित हुए थे क्योंकि हमें इंटरनेट पर कोई सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकती थी। लेकिन अब चीजें सामान्य हो गई हैं, जो हमारे लिए अच्छा है।’’
यह भी पढ़ें |
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात एकतरफा खुला
सौरा इलाके के निवासी मनन भट ने परीक्षा में 231वां स्थान प्राप्त किया है। इंजीनियरिंग डिग्री धारक मनन को अपने तीसरे प्रयास में सफलता मिली।