Budget Session 2021: संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे 16 विपक्षी दल, जानिये पूरी रणनीति
शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले पिवक्षी दल मोदी सरकार को घेरने की तैयारी मेंं हैं। कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल संसद में राष्ट्रपति के भाषण के बहिष्कार की रणनीचि बना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले पिवक्षी दल मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले नये कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसके लिये सभी पार्टियों को बकायदा एख नोटिफिकेश भी भेजा है, जिसमें किसानों के मुद्दों को लेकर संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की अपील की गयी है।
Shiromani Akali Dal will boycott the President's address in the Parliament tomorrow in protest against the three farm laws, says party MP Balwinder Singh Bhunder https://t.co/ysQDq1lF0Q pic.twitter.com/a5IdvaH7gC
— ANI (@ANI) January 28, 2021
बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने वाली विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई (एम), आईजेएमएल, आरसीपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, अलावा अकाली दल और आम आदमी पार्टी समेत कुल 16 दल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi in Lok Sabha: संसद में राहुल गांधी बोले- देश को चार लोग चला रहे हैं, ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कृषि कानूनों समेत किसानों के मुद्दों को लेकर 16 विपक्षी राजनीतिक पार्टियां एक बयान जारी कर रहे हैं कि हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं, जो कल संसद में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले के पीछे प्रमुख कारण यह है कि तीनों कृषि कानूनों को विपक्ष के बिना बहस के सरकार द्वारा सदन में जबरन पारित किया गया है, जो किसानों के हित में नहीं है।
We're issuing a statement from 16 political parties that we're boycotting President's Address that will be delivered at Parliament tomorrow. The major reason behind this decision is that the Bills (Farm Laws) were passed forcibly in House, without Opposition: GN Azad, Congress pic.twitter.com/9uhtfLKh67
— ANI (@ANI) January 28, 2021
संसदीय परंपरा के अनुसार संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होती है। बजट सत्र की शुरूआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे लेकिन इस बार विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें |
किसान आंदोलन: संसद में कृषि मंत्री के 'खून से खेती' वाले बयान पर कांग्रेस का भी पलटवार, जानिये क्या बोले नरेंद्र तोमर
बता दें कि संसद का बजट सत्र कल शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो दो चरणों में होगा। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार संसद का सत्र नए 'प्रोटोकोल' के हिसाब से चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी, लेकिन उससे पहले सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रखेगी।