Rahul Gandhi in Lok Sabha: संसद में राहुल गांधी बोले- देश को चार लोग चला रहे हैं, ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में आज संसद में फिर एक बार कृषि कानून और किसान आदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। डाइनामाइट न्यूज में जानिये क्या बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली: लोकसभा में बजट चर्चा पर के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज फिर एक बार तीन नये कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि जब ये तीनों कानून लागू होंगे तो मजदूर, किसान, छोटे दुकानदारों का सब कुछ छिन जाएगा। राहुल ने कहा कि देश चार लोग चला रहे हैं, ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है।
There was a slogan for family planning 'Hum do hamare do'. Like Corona comes back in a different form, this slogan has come back in a different form. Nation is run by 4 people - 'Hum do hamare do'. Everyone knows their names. Whose govt is it, of 'hum do, hamare do': Rahul Gandhi pic.twitter.com/hFp1ipkOu7
यह भी पढ़ें | Lok Sabha LIVE: लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं राहुल गांधी, जानिये मुख्य बातें
— ANI (@ANI) February 11, 2021
राहुल गांधी के ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार वाले बयान पर लोकसभा में एक बार जमकर हंगामा भी हुआ।
राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुआ कहा कि पहले कानून का कंटेंट मंडी खत्म करने का है। दूसरे कानून का कंटेंट उद्योगपतियों के लिए है। तीसरे कानून में जब एक किसान उद्योगपतियों के सामने फसल का सही दाम मांगेगा तो उसे कोर्ट नहीं जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Budget Session 2021: संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे 16 विपक्षी दल, जानिये पूरी रणनीति
राहुल गांधी ने कहा कि नये कानूनों से रूलर इकोनॉमी खत्म हो जाएगी। फिर रोजगार पैदा नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की पहली चोट नोटंबदी थी। गरीबों-किसानों से पैसे लो और हम दो, हमारे दो के खाते में डालो।
राहुल गांधी ने कहा कि दो मित्रों में एक मित्र है उसको फल और सब्जी बेचने का अधिकार। इससे नुकसान ठेले वालों का होगा। छोटे व्यपारियों का होगा। मंडी में काम करने वाले लोगों का होगा। दूसरे मित्र को पूरे देश में अनाज, फल और सब्जी को स्टोर करना है।