UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड से जुड़े छात्र जरूर पढ़ें ये खबर, जानिये इन खास योजनाओं के बारे में

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा से जुड़े छात्रों के लिये यह खबर बहुत जरूरी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में एसटीएफ की एंट्री होने वाली है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

बोर्ड परीक्षा की खास तैयारियां
बोर्ड परीक्षा की खास तैयारियां


लखनऊ: इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा में जो छात्र नकल के सहारे परीक्षा देने की तैयारिया कर रहे होंगे उनके मंसूबों पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

प्रदेश के लगभग डेढ़ दर्जन जनपदों में एसटीएफ और एलआईयू की विशेष निगरानी परीक्षा के दौरान रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर इस बार से और सख्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फर्जी तरीके से नौकरी की परीक्षाओं में लोगों को पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

मुख्य सचिव ने कहा कि 17 जिलों, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आगरा, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया व गोंडा को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां विशेष सतर्कता बरती जाए।

एसटीएफ और एलआईयू इन केन्द्रों की विशेष निगरानी करें। परीक्षा में नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने भारतीय सेना के सिपाही को लखनऊ से किया गिरफ्तार, भर्ती के नाम पर युवाओं संग कर रहा था ये फर्जीवाड़ा

मुख्य सचिव ने कहा कि पेपर के गलत तरीके से प्रकाशन व सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों से संकलन केन्द्रों को अनिवार्य रूप से पुलिस सुरक्षा में ही भेजा जाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के चारों तरफ साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।

इस बार पेपर में भी की गई केंद्रवार कोडिंग

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को नकलविहीन और निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित कराने के लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें सभी जिलों व परीक्षा केन्द्रों पर मुख्य विषय के लिये पेपर के अतिरिक्त आरक्षित सेट, पेपरों में केन्द्रवार कोडिंग, परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण संबंधी आपत्तियां, शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने की व्यवस्था शामिल है।










संबंधित समाचार