CBI, Crime Branch और नारकोटिक्स के ‘अफसर’ कर रहे थे Digital Arrest, देखिये UP STF ने कैसे किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सीबीआई, नारकोटिक्स, क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सीबीआई, नारकोटिक्स, क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर और लोगों को Digital Arrest करके ठगी करने वाले संगठित गिरोह का यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश किया। एसटीएफ ने गैंगे के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
यूपी एसटीएफ ने शनिवार देर शाम को इस गिरोह के एक सदस्य को इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरप्तार अभियुक्त की पहतान सुरेश कुमार सैन (43) पुत्र रामदयाल सैन निवासी ग्राम रामनगर, थाना बानसुर, तहसील बानसुर ,जिला कोटपुतली अलवर, राजस्थान के रूप में की गई।
अभियुक्त से बरामदगी
यह भी पढ़ें |
यदि पीते हैं चाय तो हो जायें सावधान...ये खबर है आपके काम की...
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 मोबाइल, एक पासपोर्ट, 2 कम्बोडिया के इम्प्लाइमेंट कार्ड, 1 एबीए बैंक कम्बोडिया का एटीएम कार्ड, कम्बोडिया से नई दिल्ली की फ्लाइट टिकट, 160 अमेरिकन डालर समेत कई चीजें बरामद की।
एसटीएफ को विगत काफी समय से सीबीआई, नारकोटिक्स, क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर Digital Arrest कर ठगी करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ ने गैंग के खुलासे के लिये एक टीम का गठन किया।
लखनऊ में दर्ज था मुकदमा
इस दौरान एसटीएफ को सूचना मिली की डा अशोक सोलंकी निवासी लखनऊ ने थाना साइबर क्राइम, लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत कराया कि उनको सीबीआई/नारकोटिक्स/ क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर दो दिन तक जांच के नाम पर Digital Arrest कर 48.00 लाख रूपये की ठगी की गयी।
11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एसटीएफ ने तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर गत दिनों अलग-अलग स्थानों से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह की मुख्य सदस्य सुरेश कुमार सैन गिरफ्तारी से बचने के लिए कम्बोडिया फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के पुरस्कार घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार
एसटीएफ को सूचना मिली कि फरार अभियुक्त कम्बोडिया से भारत आने वाला है, जिसके बाद अभियुक्त को इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
कई देशों तक जाल
गिरफ्तार अभियुक्त सुरेष कुमार सैन ने पूछताछ में बताया कि वह अप्रैल 2023 में दिल्ली से कोलकाता, बैंकॉक, होते हुए सीएमरीप एयरपोर्ट कंबोडिया गया था। उसे एजेंट रफीक भाटी झूझनू, राजस्थान के जानने वाले एजेंट नितिन निवासी मुंबई के माध्यम से कंबोडिया में एक बांग्लादेशी नागरिक मिला था। जो उसे एक होटल में लेकर गया।
कई देशों के लोग शामिल
अभियुक्त ने बताया कि इस दौरान वह कई देशों के लोगों से मिला और डिजिटल अरेस्ट करके लोगों को लूटने का काम करने लगा। अभियुक्त ने उसके पूरे नेटवर्क की जानकारी एसटीएफ को दी है।
मामले में कार्रवाई जारी
अभियुक्त द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 142/2024 धारा 319(2), 318(2), 338, 336(2), 340, 61(2);एद्ध बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट, थाना साइबर क्राइम लखनऊ में दाखिल किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।