MBBS में एडमिशन दिलाने की धोखाधड़ी मामले में पुलिस कांस्टेबल समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को ठगी करने के आरोप में 14 लोगों पर बड़ा एक्शन हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगने वालों पर एक्शन
MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगने वालों पर एक्शन


प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 17 लाख रूपये हड़पने के मामले में भदोही पुलिस की क्राइम ब्रांच के दो कांस्टेबल समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि इन लोगों ने नीरज को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये लिए और फर्जी एडमिट कार्ड दिया।

कोचिंग के दौरान हुई मुलाकात
सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि 2021 में बनारस में कोचिंग के दौरान नीरज की मुलाकात प्रयागराज के कुलभूषण उर्फ कुलदीप मिश्रा और जौनपुर के राजन त्रिपाठी से हुई थी। बाद में उसकी मुलाकात जौनपुर के रहने वाले और फिलहाल भदोही पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही नरेन्द्र सिंह से हुई।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: महाकुंभ में रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलाई जाएंगी 50 बसें

इस मामले की शिकायत थाना और पुलिस के आला अधिकारी से किए जाने के बावजूद FIR दर्ज नहीं होने पर नीरज और उसके पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया।

14 लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कुलभूषण उर्फ कुलदीप मिश्रा, राजन त्रिपाठी, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अंकित त्रिपाठी और दस अज्ञात व्यक्तियों समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | Scam in Maharashtra: एयर होस्टेस को डिजिटल अरेस्ट कर लगाया 10 लाख रुपये का चूना, जानिए पूरा मामला

 










संबंधित समाचार