Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में श्री हनुमत महायज्ञ के लिए भूमि पूजन, इस तरह होगी श्री हनुमान आराधना

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज महाकुम्भ में श्री हनुमत महायज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया, जहां 21 लाख से ज्यादा आहुति द्वारा श्री हनुमानजी की आराधना की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्री हनुमत महायज्ञ के लिए भूमि पूजन
श्री हनुमत महायज्ञ के लिए भूमि पूजन


प्रयागराज: उत्थान ज्योतिष संस्थान द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ में शिविर के आरंभ एवं श्री हनुमत महायज्ञ के लिए 11 ब्राह्मणों द्वारा बुधवार को भूमि पूजन किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं डॉ दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि शिविर में यज्ञ आदि धार्मिक कार्य नियमित चलते रहेंगे। परंतु फरवरी में श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 21 यज्ञ कुंडों के माध्यम से 21 लाख से ज्यादा आहुति द्वारा श्री हनुमानजी की आराधना की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: महाकुंभ में रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलाई जाएंगी 50 बसें

श्री हनुमत महायज्ञ के लिए भूमि पूजन करते ब्राह्मण

उन्होंने कहा कि इस यज्ञ की बड़ी विशेषता यह है कि इस यज्ञ में यज्ञ ब्राह्मणों के साथ-साथ आम जनमानस भाग लेंगे तथा हवन करेंगे। एक दिन विशेष रूप से गरीब एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए तथा एक दिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कार्यक्रम होगा। 

भूमि पूजन के अवसर पर ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी, सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व हाई कोर्ट अध्यक्ष राधा कांत ओझा, पूर्व सी एस सी एडवोकेट सी.बी. यादव, अरुण कुमार पांडेय, श्रीपति मिश्र, डॉ अमित पांडेय, यज्ञ आचार्य पं तुलसीदास, श्रीमती अंजनी सिंह, एडवोकेट आशीष ओझा, सौरभ श्रीवास्तव एवं 11 विद्वान ब्राह्मण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार