पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फेंकी गई दो किलो 622 ग्राम हेरोइन बरामद
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के जिला फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फेंकी गई दो किलो 622 ग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के जिला फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फेंकी गई दो किलो 622 ग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें |
जालंधर में फिर पाक की नापाक हरकत, BSFने की एक किलो हेरोइन बरामद
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमावर्ती गांव के पास मुंबेके में भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान से प्रवेश करने वाले ड्रोन की आवाज सुनी।
यह भी पढ़ें |
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, तीन किलो हेरोइन बरामद
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने की कोशिश की। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया। (वार्ता)