बीएसएफ ने सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 15 किलो से अधिक नशे का सामान बरामद

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से भारत में भेजे गए एक ड्रोन को मार गिराया तथा 15 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए
पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए


जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से भारत में भेजे गए एक ड्रोन को मार गिराया तथा 15 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आया था जिसे अमृतसर के कक्कर गांव में सुरक्षा बलों ने गोली मारकर नीचे गिरा दिया।

यह भी पढ़ें | Punjab: बीएसएफ ने अमृतसर में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

उन्होंने बताया कि ड्रोन से कुल 15.5 किलोग्राम वजन के दो बड़े पैकेट बरामद किए गए और इन पैकेट में हेरोइन होने की आशंका है। वहीं, ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद इलाके में ड्रोन से गिरी अन्य सामग्री की तलाश की जा रही है।

पंजाब पाकिस्तान के साथ 500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है, जिसकी निगरानी बीएसएफ करती है। यहां पिछले तीन-चार साल से पड़ोसी देश से ड्रोन और मानव रहित यान (यूएवी) के जरिए मादक पदार्थ, हथियार एवं गोला-बारूद भेजा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें | पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराये हथियार और मादक पदार्थ, जानिये BSF का जवाबी एक्शन










संबंधित समाचार