पश्चिम बंगाल में जंगली फल खाने से बाद 20 बच्चे बीमार पड़े,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में विषाक्त फल खाने के बाद कम से कम 20 बच्चे बीमार पड़ गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जंगली फल खाने से  बाद 20 बच्चे बीमार पड़े
जंगली फल खाने से बाद 20 बच्चे बीमार पड़े


जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में विषाक्त फल खाने के बाद कम से कम 20 बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि बच्चे बुधवार शाम को मोनिरोम जोत गांव में एक मैदान में खेल रहे थे । उसी दौरान उन्हें यह फल मिला जिसे उन्होंने खा लिया।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल में आग में झुलसने से तीन की मौत

फल खाने के बाद उन्हें उल्टी आनी शुरू हो गई और उन्हें नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि 20 बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या, सेप्टिक टैंक में डाला था शव, तीन दरिंदे गिरफ्तार










संबंधित समाचार