महराजगंजः महिला अपराध के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा

डीएन संवाददाता

महराजगंज के विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय ने महिला अपराध के एक मामले में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

महराजगंज न्यायालय (फ़ाइल)
महराजगंज न्यायालय (फ़ाइल)


महराजगंजः अनन्य न्यायालय द्वितीय के विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने सोमवार को महिला अपराध के एक मामले में आरोपी के खिलाफ 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा दंडित किया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ब्लॉक में तैनात उर्दू अनुवादक की गोली मार कर हत्या के मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास

पत्रावली से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना परसामलिक में 2 जुलाई 2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके अनुसार मेरे घर विशुनपुरा थाना परसामलिक क्षेत्र के असुरैना टोला मल्लु डिहवा निवासी राणा प्रताप यादव पुत्र ईश्वर चंद यादव एवं सदानंद यादव पुत्र अवध नारायण ने मेरे साथ महिला अपराध किया। तथ्यों व बयानों को सुनने के आद इस मामले में न्यायालय ने 20 साल की करोर कारवास की सजा से दंडित किया। साथ ही 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा से भी दंडित किया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पत्नी को जलाकर मारने वाले व्यक्ति को न्यायालय ने सुनाई 10 वर्ष की कठोर सजा










संबंधित समाचार