COVID in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के ताजा हाल देखिये.. क्या कह रहे हैं आंकड़े

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के 233 नये मामले सामने आये हैं। हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र में कोरोना के 233 नये मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के 233 नये मामले


मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के 233 नये मामले सामने आये हैं। हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 78,78,596 तक पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,47,845 पर बरकरार है।

यह भी पढ़ें | Coronavirus News Update: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

मंत्रालय ने कहा, इस दौरान 173 मरीज ठीक होकर अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए राज्य में अब तक कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 77,29,642 हो गई है।राज्य की रिकवरी दर उल्लेखनीय रूप से घटकर 98.11 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, इस वक्त 1,109 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।इस बीच, मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | COVID-19 Update: महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार










संबंधित समाचार