COVID-19 Update: कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में 4000, दिल्ली में 2000 के पार
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों के मामलों में महाराष्ट्र में आंकड़ा 4000 के पार हो गया जबकि दिल्ली में 2000 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ गये हैं।
नयी दिल्ली: कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों के मामलों में महाराष्ट्र में आंकड़ा 4000 के पार हो गया जबकि दिल्ली में 2000 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ गये हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार
महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही और इन छह राज्याें में संक्रमितों की कुल संख्या 12311 हो गयी है जो देश में कोरोना से हुई मौतों के कुल आंकड़े का लगभग 71 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Outbreak: भारत के इन राज्यों में कोरोना के सर्वाधिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हो गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 543 तक पहुंच गया है। अब तक 2547 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।(वार्ता)