दिल्ली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 24 लाख बोतल शराब बिकी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में नये साल की पूर्व संध्या पर शराब की 24 लाख बोतलों की बिक्री दर्ज की गई, जो 2022 की इसी तारीख से लगभग 18 प्रतिशत अधिक है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नववर्ष की पूर्व संध्या पर 24 लाख बोतल शराब बिकी
नववर्ष की पूर्व संध्या पर 24 लाख बोतल शराब बिकी


नयी दिल्ली: दिल्ली में नये साल की पूर्व संध्या पर शराब की 24 लाख बोतलों की बिक्री दर्ज की गई, जो 2022 की इसी तारीख से लगभग 18 प्रतिशत अधिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आबकारी विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 में 520 दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से 3,99,60,509 (3.99 करोड़) शराब की बोतलें बेची गईं। दिसंबर, 2023 में 635 दुकानों से 4,97,80,240 (4.97 करोड़) बोतलें बेची गईं।

आंकड़े के अनुसार, नये साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर 24,00,726 (24 लाख) शराब की बोतलें बेची गईं - जो दिसंबर, 2023 के दौरान एक दिन की सबसे अधिक बिक्री है।

31 दिसंबर, 2022 को 20,30,664 (20.30 लाख) बोतलों की बिक्री दर्ज की गई - यह उस महीने के लिए एक दिन की सबसे अधिक बिक्री का आंकड़ा भी है।

यह भी पढ़ें | सरकार ने पंजीकृत तंबाकू उत्पादकों को अतिरिक्त फसल की बिक्री की अनुमति दी

दिसंबर, 2023 में दूसरी सबसे बड़ी बिक्री क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) को दर्ज की गई जब 19,42,717 (19.42 लाख) बोतलें बेची गईं। आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में इसी दिन 14,69,357 (14.69 लाख) बोतलें बेची गईं।

आंकड़ों से यह भी पता चला कि 30 दिसंबर, 2023 को 17,79,379 (17.79 लाख) शराब की बोतलें बेची गईं, जबकि 2022 में उसी दिन 14,66,353 (14.66 लाख) बोतलें बेची गईं।

वर्ष 2023 में सबसे कम बिक्री पांच दिसंबर को दर्ज की गई जब 12,84,222 (12.84 लाख) बोतलें बेची गईं, जबकि 2022 में इसी दिन 13,81,531 (13.81 लाख) बोतलें बेची गईं।

वर्ष 2022 में सबसे कम बिक्री चार दिसंबर को दर्ज की गई थी, जब 9,03,835 (9.03 लाख) बोतलें बिकीं थी।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य में तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध संबंधी हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

दिसंबर, 2023 में शराब की बोतलों की बिक्री हर दिन 10 लाख से अधिक रही।

 










संबंधित समाचार