Oxygen Emergency in Delhi: जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, 20 मरीजों की मौत

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी (फाइल फोटो)
जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना की स्थिति और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। आए दिन ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है।

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण 20 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। यह सारी मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं। चिंता की बात यह है कि अभी अस्पताल में अगले 45 मिनट का ही ऑक्सीजन और बचा है। मौत के बाद यहां पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हर तरफ चीख पुकार ही सुनाई दे रही है।  

यह भी पढ़ें | COVID-19 News in India: कोरोना संकट को लेकर AIIMS की नई गाइडलाइन्स, किस हालात में कैसे होगा इलाज दी इसकी जानकारी

दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है। दिल्ली के एक और अस्पताल सरोज अस्पताल में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। अस्पताल की ओर से कहा गया कि हम ऑक्सीजन की कमी की वजह से नई भर्तियां नहीं कर रहे और हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | COVID-19 News in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू और दुकानें बंद करने का समय बदला, जानिए अपडेट

बता दें कि हर रोज सामने आने वाले कोरोना के नए मामले नया रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। देश भर में ऑक्सिजन की किल्लत, बेड और दवाइयों की कमी के बीच बढ़ रहे मामले और मौतों से सरकार समेत आम आदमी भयभीत है। पिछले 24 घंटों में देश भर में रिकार्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं।










संबंधित समाचार