COVID-19 News in India: देश में टूटे कोरोना का सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े
देश में कोरोना कहर का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन ताजा मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटें में ताजा मामले हैरान करने वाले हैं। जानिए ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की लहर का सबसे ज्यादा असर दिल्ली और मुंबई में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी भी जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई। 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है। वहीं दूसरी ओर देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,00,20,648 हो गया है।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in India: कोरोना के मामलों में फिर उछाल, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए सामने
India reports 3,79,257 new #COVID19 cases, 3645 deaths and 2,69,507 discharges in the last 24 hours
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 29, 2021
Total cases:1,83,76,524
Total recoveries: 1,50,86,878
Death toll: 2,04,832
Active cases: 30,84,814
Total vaccination: 15,00,20,648@MoHFW_INDIA #DynamiteNewsCovid19Awareness
दिल्ली में बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 368 मौतें दर्ज की गई है। दिल्ली में बेड्स और ऑक्सीजन का संकट लगातार जारी है। बीते दिन भी दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर सुनवाई हुई, जहां दिल्ली सरकार ने अपनी ओर से एक प्लान पेश किया।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News in India: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार के पार पहुंचे नए केस