महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण 25 विशेष अस्पतालों को फिर से शुरू किया गया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार महामारी के इलाज के लिए समर्पित 25 अस्पतालों का फिर से संचालन कर रही है।

कोविड-19 (फाइल)
कोविड-19 (फाइल)


मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार महामारी के इलाज के लिए समर्पित 25 अस्पतालों का फिर से संचालन कर रही है।

महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने बुधवार को यह घोषणा की।

गिरीश महाजन ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, राज्य ने चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के तहत कोविड-19 के इलाज के लिए समर्पित 25 अस्पतालों को फिर से चालू कर दिया है। कोविड-19 के मरीजों के लिए 5,000 बिस्तर, 2,000 से अधिक वेंटिलेटर, 62 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन और 37 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र हैं।’’

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र सरकार के ये मंत्री भी निकले कोरोना पॉजीटिव, लोगों से की उन्होंने ये खास अपील

मंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की गयी थी।

महाजन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे एक दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक नमूनों की जांच कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के उपयोगी तरीकों में से एक ड्यूटी के घंटों के दौरान मास्क लगाना है। मैंने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ से अस्पतालों में मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है।’’

यह भी पढ़ें | Mumbai: जानिये महाराष्ट्र में क्या है कोरोना का ताजा हाल, कोविड-19 के कितने नये मामले आये सामने

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आए जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी।










संबंधित समाचार