महाराष्ट्र सरकार के ये मंत्री भी निकले कोरोना पॉजीटिव, लोगों से की उन्होंने ये खास अपील
महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अब महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। पूरी खबर..
मुंबई: मलाड विधानसभा क्षेत्र के विधायक और महाराष्ट्र सरकार में कपड़ा, मत्स्य पालन एवं संरक्षक मंत्री असलम शेख की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। मंत्री ने कोरोना पॉजीटिव पाये जाने की जानकारी खुद ही एक ट्वीट संदेश के जरिये लोगों को दी। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वे खुद आइसोलेशन में चले गये हैं।
ट्विटर पर खुद की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी देने के साथ ही मंत्री ने लोगों से एक खास अपील भी की। उन्होंने उनके संपर्क में आये सभी लोगों से खुद का टेस्ट कराने और आइसोलेशन में जाने की भी अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “जो भी लोग मेरे संपर्क आये है, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें”।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 Update: महाराष्ट्र में 12 घंटो में नए केस, बढ़ी देशभर में कोरोना संक्रमित की संख्या
मंत्री असलम शेख ने यह भी जानकारी दी है कि वे पूरी तरह आइसोलेशन में चले गये है। उन्होंने लोगों लोगों से आइसोलेट और होम क्वारंटाइन होने की सलाह भी दी।
बता दें मंत्री असलम शेख ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीत हासिल कर मलाड विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार मंत्री बने। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को हाराया।
यह भी पढ़ें |
Covid-19: जानिये पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या