तालाब में डूबने से 3 किशोरों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

गुजरात के बनासकांठा जिले में दो बहनों और उनके चचेरे भाई समेत तीन किशोरों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि लड़कियां अपने चचेरे भाई को बचाने की कोशिश में डूब गईं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में दो बहनों और उनके चचेरे भाई समेत तीन किशोरों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि लड़कियां अपने चचेरे भाई को बचाने की कोशिश में डूब गईं।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुइगाम तालुका के उचोसन गांव में शुक्रवार शाम उस समय हुई जब दो भाई नहाने के लिए तालाब में गए और उनमें से एक गहरे पानी में उतरने के बाद डूबने लगा।

यह भी पढ़ें | जालसाज किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची गुजरात पुलिस टीम

सुइगाम थाने के अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि तालाब में कपड़े धो रही उसकी चचेरी बहनें उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गईं और तीनों डूब गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान अस्मिता (15), भूमि (13) और विष्णु (14) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Morbi Bridge Collapse Case: मोरबी ब्रिज हादसे में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट, जानिये किसको बनाया आरोपी

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को निकालने के लिए स्थानीय तैराकों की मदद ली।










संबंधित समाचार