जालसाज किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची गुजरात पुलिस टीम

डीएन ब्यूरो

अहमदाबाद पुलिस की एक टीम धोखाधड़ी के एक मामले में कथित ठग किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है और बृहस्पतिवार शाम को उसे गुजरात लाए जाने की उम्मीद है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

किरण पटेल (फाइल फोटो)
किरण पटेल (फाइल फोटो)


अहमदाबाद: अहमदाबाद पुलिस की एक टीम धोखाधड़ी के एक मामले में कथित ठग किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है और बृहस्पतिवार शाम को उसे गुजरात लाए जाने की उम्मीद है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गुजरात के अलग-अलग थानों में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ी चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें | तालाब में डूबने से 3 किशोरों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमारे पास दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए हमारी टीम पहले से ही जम्मू-कश्मीर में है। उसे बृहस्पतिवार शाम यहां लाया जाएगा।”

अहमदाबाद निवासी किरण पटेल को पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें | Morbi Bridge Collapse Case: मोरबी ब्रिज हादसे में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट, जानिये किसको बनाया आरोपी










संबंधित समाचार