68 लाख रुपये के कारण हुई गोरखपुर मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिस्टम की जानलेवा लापरवाही ने 30 जिंदगियां लील ली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले जब यह खबर दी तो चारों तरफ हड़कंप मच गया।

रोते बिलखते मरीजों के परिजन
रोते बिलखते मरीजों के परिजन


गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिस्टम की जानलेवा लापरवाही ने 30 जिंदगियां लील ली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले जब यह खबर दी तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। सिर्फ दो दिन पहले नौ अगस्त की शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज का हाल देखकर गये थे।

यह भी पढ़ें: योगी के शहर के मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की सनसनीखेज मौत, खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

यह भी पढ़ें | UP: गोरखपुर के DM ने सुनाई कोरोना काल की ये दर्दनाक कहानियां- एक बेड के लिये 100 की कतार, मरीज के मरने का इंतजार

महज 68 लाख रुपये बकाये के नाम पर मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने अचानक सप्लाई ठप कर दी।

यह भी पढ़ें: विपक्ष ने बनाया डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को मुद्दा, अखिलेश यादव ने खबर की रिट्टीट

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: BRD अस्पताल में 48 घंटों में फिर 42 बच्चों की मौत

ऐसे में जम्बो सिलेंडरों और अम्बू बैग से मरीजों को बचाने की कोशिश की जाती रही लेकिन शुक्रवार की शाम होते-होते 30 मासूम इस अव्यवस्था की भेंट चढ़ गये।










संबंधित समाचार