घर से भाग कर बाल मजदूरी करने आए सैकड़ों बच्चों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया गया रेसक्यू
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 34 लड़कियों समेत 400 से अधिक बच्चों को बचाया गया है। रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 34 लड़कियों समेत 400 से अधिक बच्चों को बचाया गया है। रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
सीडब्ल्यूसी (मजिस्ट्रेट की पीठ) के वरुण पाठक ने एक बयान में कहा कि बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी)-मयूर विहार की मदद से उत्तर रेलवे, साथी, सलाम बालक ट्रस्ट और प्रयास जेएसी सोसाइटी के सहयोग से स्टेशन पर एक अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ, अयोध्या समेत देश भर में 54 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
बयान में कहा गया है कि इस अभियान के दौरान 402 बच्चों- 34 लड़कियों और 372 लड़कों को बचाया गया और उन्हें जरूरी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद शहर के बाल देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है।
घर से भाग कर आने वाले और बाल मजदूरी करने वाले 400 बच्चों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 34 लड़कियां भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को भोपाल से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे