Ganja Smuggler: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की टीम ने 30 किलो गांजा के साथ तस्कर को दबोचा, इस वेशभूषा में था शख्स
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की टीम ने एक व्यक्ति को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुए इस गांजा तस्कर की गिरफ्तारी। पूरी खबर।
नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन की टीम ने एक व्यक्ति को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किये गये अभियुक्त का नाम सुखविंदर सिंह उर्फ चेतन है।
टीटीई की वेशभूषा में था गांजा तस्कर
यह भी पढ़ें |
Lashkar Terrorist Arrested: दिल्ली में लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
गांजा तस्कर टीटीई की वेशभूषा में था। 27 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गश्त करने वाली टीम ने पैसेंजर पर देखभाल रखने और प्लेटफार्मों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक शख्स पर ध्यान दिया। इसी दौरान टीटीई की वेशभूषा में दो बैग अपने कंधों पर लटकाये जा रहा था।
पुलिस ने 30 किलोग्राम गांजा किया बरामद
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, जानिए शातिरों का काला कारनामा
पुलिस को जब उसपर शक हुआ तो उसने उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की, लेकिन पूछताछ में वह शख्स संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने जब उसके बैंग की तलाशी ली तो उससे 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।