मैनपुरी में दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की कानपुर इकाई, मैनपुरी वन विभाग और गोरखपुर वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मैनपुरी में दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद
मैनपुरी में दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की कानपुर इकाई, मैनपुरी वन विभाग और गोरखपुर वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने शनिवार रात उसराहार-किशनी रोड पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद हुए।

यह भी पढ़ें | पुलिस हिरासत में 20 साल के युवक की मौत, उपनिरीक्षक निलंबित

बरामद कछुओं को वन विभाग की टीम विभागीय अधिकारियों के आदेश के बाद आगरा की कीठम झील में छोड़ेगी। इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है। 

तस्करों से बरामद हुए कछुओं की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। भारी मात्रा में एकत्रित करने के बाद इनको उधमसिंह नगर ले जाते हैं। वहीं, इनका सौदा लाखों में होता है। वहां गैंग के अन्य सदस्यों के सुपुर्द कर देते हैं, जो कि इनकी चीन सप्लाई करते हैं। इनका उपयोग शक्तिवर्धक दवाओं और तंत्र-मंत्र में किया जाता है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने किया ऐसा काम की पुलिस तक पहुंचा मामला










संबंधित समाचार