कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत, 10 जख्मी

डीएन ब्यूरो

उत्तर कैलिफोर्निया के रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग जख्मी हो गये हैं।

रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल
रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल


वाशिंगटन: उत्तर कैलिफोर्निया के तेहामा काउंटी से एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात हमलावर ने कई जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि तकरीबन 10 लोगों के जख्मी होने की खबर आई है। घायलों में तीन बच्चे और महिला शामिल है।

यह भी पढ़ें | कैलिफोर्निया के चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि हमलावार ने रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल के बच्चे और वहां के स्टाफ के उपर भी गोलीयां चलाई। सुरक्षाकर्मियों ने अज्ञात हमलावार को भी मार गिराया। यह घटना सुबह 8 बजे की है। 

यह भी पढ़ें | कैलिफोर्निया: यू-ट्यूब मुख्यालय पर गोलीबारी में 4 घायल, महिला शूटर ने खुद को मारी गोली

खबरों के मुताबिक हमलावार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने एक पड़ोसी की गाड़ी को चोरी किया जो रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके बाद उसने दूसरी गाड़ी चुराई और फिर रैंचो तेहामा स्कूल पहुंचा जहां अंधाधुंध फायरिंग की और कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 
 










संबंधित समाचार