Mass Shooting in California: कैलिफोर्निया में आयोजित समारोह में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत की खबरें, कई घायल
अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक बड़ी खबर है। मोंटेरे पार्क में आयोजित एक समारोह में यहां अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमे लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की गोली लगने की खबरें है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
न्यूयार्क/नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक समारोह में अंधाधुंध फायरिंग की खबरें हैं। फायरिंग की ये कैलिफोर्निया मोंटेरे पार्क में हुई, जहां एक समारोह का आयोजन किया जा रहा था। वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कुछ मीडिया रिपोर्टों में गोली लगने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीनी नए साल के मद्देनजर मॉन्टेरी पार्क में आयोजित समारोह में हुई गोलीबारी की घटना में 16 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से 10 लोगों की मौत की खबरें आ रही है।
यह भी पढ़ें |
International: स्कूल में गोलीबारी, दो मरे, चार घायल
शनिवार रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Shooting at Michigan State University: अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 3 की मौत, कई घायल
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आये है, जहां पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की गाड़ियों को यहां से वहां से दौड़ते हुए देखा जा सकता है। क्षेत्र में अफरातफरी नजर आ रही है।