यूपी में 5 आईपीएस के तबादले, डीआईजी बस्ती और एसपी देवरिया की हुई छुट्टी
देवरिया बालिका गृह मामले की गाज एसपी देवरिया पर गिरा दी गयी है। इसके अलावा बस्ती के डीआईजी और महोबा के एसपी भी बदले गये हैं। पूरी खबर..
लखनऊ: 15 अगस्त के दिन 5 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये गये हैं। देवरिया बालिका गृह मामले की गाज एसपी देवरिया रोहन पी कनय पर गिरा दी गयी है। इसके अलावा बस्ती के डीआईजी और महोबा के एसपी भी बदले गये हैं। पूरी सूची..
1. आशुतोष कुमार- डीआईजी बस्ती
2. राकेश शंकर- डीजीपी आफिस से संबद्ध
3. एन कोलांची- एसपी देवरिया
यह भी पढ़ें |
यूपी में आईपीएस अफसरों के जबरदस्त तबादले, कई जिलों के पुलिस कप्तान निपटाये गये
4. रोहन पी कनय- डीजीपी आफिस से संबद्ध
5. कुंवर अनुपम सिंह- एसपी महोबा
यह भी पढ़ें |
यूपी में कई आईपीएस के तबादले, प्रतापगढ़ और जालौन में नये एसपी की तैनाती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज हुए तबादले की सबसे खास बात है कि एडीजी गोरखपुर दावा शेरपा की जांच रिपोर्ट के बाद देवरिया के तत्कालीन एसपी और वर्तमान में डीआईजी बस्ती राकेश शंकर, वर्तमान देवरिया एसपी रोहन पी कनय, सीओ सिटी देवरिया दयाराम सिंह गौर पर देवरिया बालिका गृह कांड में गाज गिरा दी गयी है। इन सभी के तबादले के साथ-साथ इनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ की गयी है।
इन तीनों के अलावा बालिका कांड से जुड़े थानेदार और विवेचक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके इनके खिलाफ भी विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गयी है।