लखनऊ: शासन ने देर रात किया तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, हापुड़ के एसपी को वेटिंग में भेजा गया, गाजियाबाद को मिले नए DCP

डीएन संवाददाता

यूपी में देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है। वहीं हापुड़ के एसपी को प्रतीक्षारत में भेजने के साथ इस अधिकारी को कमान सौंपी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आईपीएस अभिषेक वर्मा
आईपीएस अभिषेक वर्मा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को पद से हटा दिया गया है। वहीं अब उनके स्थान पर आईपीएस कुंवर ज्ञानंदय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। इसी क्रम में आईपीएस  राजेश कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी में 5 आईपीएस के तबादले, डीआईजी बस्ती और एसपी देवरिया की हुई छुट्टी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शासन द्वारा जारी आदेश में 2016 बैच के अभिषेक वर्मा को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उन्हें कहीं तैनाती नहीं मिली है। अब उनके स्थान पर 2000 बैच के आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय को हापुड़ के एसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले कुंवर ज्ञानंजय गाजियाबाद के डीसीपी के पद पर तैनात थे। 

यह भी पढ़ें | यूपी में कई आईपीएस के तबादले, प्रतापगढ़ और जालौन में नये एसपी की तैनाती

शासन ने हापुड़ के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर विनीत भटनागर को तैनात किया गया है। शासन के द्वारा देर रात किए गए तबादले के बाद बाजार में चर्चाओं का माहौल गर्म है। लोकसभा चुनाव में कम सीटें आने के बाद यूपी सरकार लगातार कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए तबादले कर रही है। 










संबंधित समाचार