जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुयी भीषण मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। पूरी खबर..
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ तब हुई जब शुक्रवार देर रात से तलाशी अभियान में जुटे सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने फासरिंग शुरू की। सुरक्षाबलों की जबावी फायरिंग में पांच आतंकवादी मारे गये।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के हवाले से प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने शोपियां जिले के किलोरा गांव में कल देर रात एक संयुक्त तलाश अभियान की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर
गांव में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में कल देर रात एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह गांव में दोबारा तलाश अभियान चलाया जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुयी भीषण मुठभेड़ में चार और आतंकवादी मारे गए।