जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

डीएन ब्यूरो

उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षबलों की जबावी फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गये। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। इसके बाद क्षेत्र में किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है। सोपोर तथा उसके आसपास के इलाकों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

जानकारी के मुताबिक सोपोर के एक गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद

आतंकवादियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रावाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।

 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादियों को किया ढेर










संबंधित समाचार